Human Body facts in Hindi : दोस्तों क्या आपको पता है जिन उँगलियों से आप अभी अपना फोन यूज कर रहे हो और जिनसे आप दिन भर में जाने कितने काम करते हो इन उंगलियों में कोई Muscles नहीं होती | आपकी Fingers की सारी Movements Bones और Tendons की वजह से होती है |

Even वॉशिंगटन के नेशनल रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल की Therapist Laurie Rogers के According अगर हम अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली अगर किसी वजह से गवा देते हैं तो हम हमारे हाथ की 50% Strength खो सकते हैं अब यह तो था Human Body से जुड़ा पहला Fact लेकिन आगे हम आपके साथ ही Human Body से जुड़े 10 Amazing Human Body facts in Hindi शेयर करने वाले हैं जो आपके होश उड़ा देंगे |
Table of Contents
Human Body facts in Hindi – मानव शरीर की मजेदार बाते
2. Your Body Position Affects Your Memory :
हम सब के Back में Pain का Main Reason आपका Bad Posture होता है पर क्या आप जानते हैं | Bad Posture सिर्फ आपकी कमर दर्द का रीजन नहीं होता बल्कि 2012 के Biofeedback में Published 1 आर्टिकल के अकॉर्डिंग जब हम बैठकर अपनी कमर झुकाकर नीचे की तरफ देख रहे होते तो हमारा Brain ज्यादा Negative Memories को याद करता है और Mostly Negative Situations पर ही फोकस करता है | वही हमारे Straight बैठकर सामने या ऊपर की तरफ देखने से हमारे ब्रेन में ज्यादा Positive Emotions Trigger होते हैं और हम Positive Memories याद कर पाते हैं और उन्हें Create कर पाते हैं |
3. Miracle of Body Cells :
According to a 2011 Study Published in the General Environmental Science and Technology हमारी बॉडी हर घंटे 0.03 से लेकर 0.09 ग्राम Skin Shed करती है यानी हमारे dead Cells New Cell से Replace हो जाते हैं यानी पूरे लाइफ टाइम में हम Around 35 किलोग्राम skin या Roughly अपने Weight से हाफ Skin shed कर देते हैं | इसे shed करने के लिए आपकी Body हर Second 3.8 Million Cells Reproduce करती हैं |
4. You Are Unique :
Human Body में बहुत कम ही ऐसे Factors है जो आपको यूनिक बनाते हैं क्योंकि फंडामेंटली देखा जाए तो हम सब है तो आखिर इंसान ही जो Same ही तरीके से फंक्शन करते हैं पर आपके External Looks और Body Shapes जोकि चेंज होते रहते हैं उनके अलावा सिर्फ तीन ही ऐसी चीज है जो आपको Unique बनाती हैं |
पहले 2 तो आप जानते होंगे | आपकी Fingerprint और आपकी Eyes जिसे प्राइवेसी के लिए भी यूज करा जाता है पर क्या आप जानते हैं आप की जुबान का प्रिंट जो Taste Buds और Taste Receptors से बना होता है | वह भी आपकी Uniqueness है जो किसी भी और इंसान से मैच नहीं हो सकती |
5. The Power of Human Hair :
क्या आप जानते हैं आप अपनी बॉडी में जितने भी Hair देख सकते हो वह सभी Dead हैं, जी हां ! और असल में हमारे Active Hair हमारे Scalp के अंदर होते हैं जो कि असल में हमारे Hair की Growth को डिटरमाइंड करते हैं पर फिर भी हम बहुत ज्यादा efforts उन Hair को मेंटेन करने में लगाते हैं जो की dead है बल्कि हमें अपने स्कैल्प की अच्छे से केयर करनी चाहिए क्योंकि researchers का कहना है कि अगर हमारे हेयर असल मायने में 100% सुपर हेल्दी और स्ट्रांग है तो हमारे सारे बाल एक साथ मिल कर दो हाथियों को उठाने का पोटेंशियल रखते हैं |
Psychologist कहते हैं कि Mostly लोग जब भी किसी से मिलते हैं Specially Female तो उनका ध्यान सबसे पहले सामने वाले प्रश्न के सर के बालों और फेशियल हेयर जाता है और फिर बाकी चीजों पर | यानि कि अगर आप अपने हेयर पर थोडा ज्यादा ध्यान देते हैं तो लोग आपसे अट्रेक्ट होते हैं लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब आपका हेयर स्टाइल अच्छा होगा और आपके हेयर सच में इतने हेल्दी और strong होंगे |
But अफसोस आजकल के Youth में बड़े नंबर पर कम उम्र में ही Bad Hair Health, Hair Thinking, Resending Hairline जैसी कई Hair Related Problems तेजी से बढ़ रही हैं | Specially Males में जिसका कारण है गलत Diet, Bad Nutrition, Biological Issues, Hair की हेल्थ का ध्यान ना रखना, Biotine की कमी और Bad Life Style etc.
6. The Hydrochloric Acid :
हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम के प्रोसेस में हमारी बॉडी खाना डाइजेस्ट करने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड नाम के एक केमिकल को रिलीज करती है जो कि कई सारे मेटल्स को dissolve करने के लिए यूज करा जाता है और सोचो असल में यह acid हम सब के पेट में होता है |
अब ऐसा नहीं है कि आप Metal खा सकते हो पर अगर आप गलती से कोई Metal खा लो तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड उस से लड़ लेगा | Buy यह Acid कभी आपके पत को हर्ट नहीं कर पाता क्योंकि आपके Stomach की Walls में Mucus की एक Layer बन जाती है जो acid से आपके Stomach को Protect करती है |
7. You are Taller in the morning then you are at Night :
अब ये सुनने में Unbelievable लग सकता है कि आप रात के मुकाबले अगले दिन सुबह में थोड़े से ज्यादा लंबे हो जाते हो | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दिन भर में एक्टिविटी करते रहने से आपके Joints पर प्रेशर पड़ता है जिससे आपके स्पाइन में जो Cartilage होता है वह कंप्रेस होने लगता है इस वजह से आपकी हाइट थोड़ी कम लगने लगती है |
पर चिंता मत करिए यह डिफरेंस इतना कम होता है कि बिना मेजर करें आप इसे नोटिस भी नहीं कर सकते और जब आप सोते हैं आपकी बॉडी रिलैक्स हो जाती है जो कि आपकी स्पाइनल disc से pressure release करती हैं और सुबह होते ही आप वापस अपनी ओरिजिनल हाइट पर आ जाते हो |
8. Growth Organs :
दोस्तों हमारी बॉडी के सभी Organs टाइम के साथ Grow होते जाते हैं पर क्या आप जानते हैं हम जब पैदा होते हैं उस टाइम से लेकर जब तक हम मरते हैं हमारी आंखें कभी चेंज नहीं होती | वही हमारे कान और हमारी नाक पूरी लाइफ टाइम Grow होते रहते हैं |
वही हमारे Lever की Regeneration Power इतनी ज्यादा स्ट्रांग है कि अगर आप किसी इंजरी की वजह से अपना 50% लिवर भी डैमेज कर लो तो वह बाकी के 50% मांस से आपकी बॉडी उस पूरे लिवर को Regenerate करके वापस ओरिजिनल फॉर्म में ला सकती है इसीलिए दोस्तों अपनी आंखों का खास ख्याल रखा करो |
9. Second Brain :
आपने “Butterflies in the stomach.” का कंसेप्ट तो सुना ही होगा | जब आप पहली डेट पर जाते हो या फिर कोई एक्साइटिंग काम करने से पहले अपने पेट में एक succession फील करते हो तो यह कोई मिथ्य नहीं है बल्कि इसके पीछे का रीजन है आपके पेट में मौजूद Neurons का एक जाल है जिसे कुछ Scientist “Second Brain of the Body.” भी कहते हैं |
आपका Gut सिर्फ आपका डाइजेशन हैंडल नहीं करता बल्कि ये आपके ब्रेन के बाद एकलौता ऐसा ऑर्गन है जिसका अपना अलग नर्वस सिस्टम है | जहां आप Gut form में 100 मिलियन से भी ज्यादा न्यूरॉन्स है इसीलिए अगर आप का ब्रेन भी आपके Gut से कम्युनिकेट ना कर पाए फिर भी आपका पेट अपने सभी फंक्शन को अच्छे से परफॉर्म करता रहेगा इसलिए अपनी Gut Feeling को भी अंडरस्टीमेट नहीं करना चाहिए |
10. Less Sleep Fast Death :
Generally लोग समझते हैं कि ह्यूमन बॉडी को जिंदा रहने के लिए सिर्फ खाना और पानी चाहिए होता है पर तीसरा सबसे इंपॉर्टेंट फेक्टर है Sleep आप जानकर हैरान हो जाएंगे की आप खाने के बिना कई हफ्तों तक जिंदा रह सकते हैं| मगर बिना सोए आप उससे कई जल्दी मर सकते हो | Science के अकॉर्डिंग आप बिना सोए सिर्फ 11 दिन तक जिंदा रह सकते हो |
और कई रिसर्च ये Show भी करती हैं कि सोने से आपकी बॉडी Growth हॉरमोन release करती है जो आपकी बॉडी को grow करने में हेल्प करता है | इसीलिए आप जितना सोचते हो Sleep आपकी बॉडी में उससे कई ज्यादा इंपॉर्टेंट Role Play करती है इसीलिए सही टाइम पर सही अमाउंट में सोना बहुत जरूरी है और कभी भी अपनी नींद से सैक्रिफाइस नहीं करना चाहिए |
-
14 Way Yaad kaise kare | Memory Power kaise badhaye
11. Hardest Substance in Body :
हमारी बॉडी का सबसे Hardest Part Enamel होता है जो हमारे दांत की सबसे बाहर के Layer को कहा जाता है बल्कि कई साइंटिस्ट के अकॉर्डिंग इंसान के दांत और Shork के दांत दोनों ही बराबर Strong होते हैं पर अपने इस Strongest Part का हमें बहुत अच्छे से ध्यान भी रखना चाहिए क्योंकि अगर आपको बहुत तेजी से अपने दांत ब्रश करने की आदत है तो आप अपनी बॉडी के स्ट्रांगेस्ट पार्ट को डैमेज कर रहे हो क्योंकि तेजी से ब्रश करने से आपके दांत की ऊपरी Layer घिसने लगती है जो आप के दांतो को ज्यादा Sensitive तक बनाती है और आपके दांत ज्यादा ठंडा और गर्म फील करने लगते हैं |
Conclusion :
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये Article पसंद आया होगा | और आप Human Body facts in Hindi – मानव शरीर की मजेदार बाते के बारे में आप जान चुके होंगे | तो दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment box में जरूर बताएं और अगर आपका हमारे इस Article से Related कोई Problem है तो आप हमसे Comment box में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे |
This Post Has One Comment
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
Pingback: 20 Life Changing Gautam Buddha Quotes in Hindi - Dheeru Blog